जीडीपी ग्रोथ 2019-20 में सिर्फ 5% रहने का अनुमान, यह 11 साल में सबसे कम होगी

सरकार को चालू वित्त वर्ष (2019-20) में जीडीपी ग्रोथ सिर्फ 5% रहने की उम्मीद है। यह 2008-09 के बाद सबसे कम होगी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने सालाना जीडीपी ग्रोथ का पहला अग्रिम अनुमान मंगलवार को जारी किया। यह आरबीआई के अनुमान के जितना ही है। आरबीआई ने भी पिछले महीने सालाना जीडीपी ग्रोथ अनुमान 6.1% से घटाकर 5% कर दिया था। 2018-19 में वास्तविक ग्रोथ 6.8% रही थी। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ सिर्फ 2% रहने की उम्मीद है। 2018-19 में 6.9% थी। ग्रॉस वैल्यू एडेड (जीवीए) ग्रोथ 4.9% रहने की उम्मीद है। यह पिछले साल 6.6% बढ़ी थी। 


8 में से 6 सेक्टर की ग्रोथ घटने का अनुमान


सीएसओ इकोनॉमी को आठ हिस्से में बांटकर आंकड़े जारी करता है। पहला अग्रिम अनुमान विभिन्न सेक्टर के आठ महीने के आंकड़ों पर आधारित है। इसमें निजी कंपनियों के नतीजों पर भी गौर किया जाता है। सीएसओ के आंकड़ों के आधार पर ही सरकार बजट तैयार करती है। बजट के बाद जीडीपी का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया जाता है।


















































सेक्टर2018-19 में ग्रोथ2019-20 में अनुमानित ग्रोथ
कृषि2.9%2.8%
खनन1.3%1.5%
मैन्युफैक्चरिंग6.9%2%
बिजली, गैस, पानी7%5.4%
कंस्ट्रक्शन8.7%3.2%
होटल, ट्रांसपोर्ट, संचार6.9%5.9%
फाइनेंस, रिएलिटी7.4%6.4%
रक्षा, जन प्रशासन8.6%9.1%

प्रति व्यक्ति आय 6.8% बढ़ने की उम्मीद













2018-192019-20
1,26,406 रुपए1,35,050 रुपए

जीडीपी का आकार कितना होगा?
2019-20 में जीडीपी का आकार 5% ग्रोथ के साथ 147.79 लाख करोड़ रुपए पहुंचने का अनुमान है। पिछले साल (2018-19) 6.8% ग्रोथ के साथ 140.78 लाख करोड़ रुपए था। निजी निवेश को बताने वाला ग्रॉस फिक्स्ड कैपिटल फॉर्मेशन 57.42 लाख करोड़ रुपए रहने का अनुमान है। 2018-19 में 55.70 लाख करोड़ रुपए था।


चालू वित्त वर्ष में जीडीपी की तिमाही ग्रोथ कितनी?













अप्रैल-जून 20195%
जुलाई-सितंबर 2019

4.5%


Image result for gdp growth



Popular posts
संक्रमण के 76 रोगियों में से 48 आपस में रिश्तेदार हैं या सहकर्मी, कहीं-कहीं पूरा परिवार संक्रमित
बेटे का आरोप- बाथरूम में बेहोश हुए पिता, कोरोना के डर से तीन अस्पतालों ने नहीं किया इलाज, एमवाय में दम तोड़ा
24 घंटे में 37 नए केस, कुल 69 कोरोना पॉजिटिव; खजराना में एक ही परिवार के 9 संक्रमित, इनमें 3-8 साल के बच्चे भी
रानीवाड़ा क्षेत्र में सरपंच और दबंगों का अत्याचार; युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, बाल काटे, वीडियो बनाया, 4 गिरफ्तार
दिल्ली में इतिहास का सबसे ठंडा मार्च; 6 बार आया पश्चिमी विक्षोभ, इससे कई प्रदेशों में हुई बारिश-बर्फबारी, पारा गिरा
Image